businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चुनाव से पहले तोहफा, पीएफ पर कर्मचारियों को मिलेगा 8.75 प्रतिशत ब्याज

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Employees will receive 8.75 percent interest on PFनई दिल्ली। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की भविष्य निधि पर वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ के पांच करोड से अधिक अंशधारक हैं। अधिकारियों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ ट्रस्टी के मौजूदा वित्त वर्ष में अंशधारकों को 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के फैसले पर सहमति दी है।

 ईपीएफओ की शीर्ष निर्णायक संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 13 जनवरी को हुई बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर बढाकर 8.75 प्रतिशत करने का फैसला किया था। साल 2012-13 में यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी। सीबीटी के फैसले को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज गया था।

वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ब्याज राशि अंशधारकों के खाते में चली जाएगी। ईपीएफओ को 2013-14 में अनुमानित 25,048.55 करोड रूपए की आय हुई थी। श्रम मंत्रालय अब वित्त मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी ईपीएफओ को देगा ताकि ब्याज दर की राशि अंशधारकों के पीएफ खातों में डाली जा सकेगी।