businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईपीएफओ ने निपटाए 11 लाख से अधिक दावे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 EPFO settles 11 lakh claims in Julyनई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जुलाई में 11 लाख से अधिक दावों का निपटारा किया है। ईपीएफओ ने एक बयान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में कुल 43 लाख दावों को निपटाया गया है तथा कुल दावों के 68 प्रतिशत का निपटारा 10 दिन से भी कम अवधि में किया है। इसके अलावा उसने वित्त वर्ष 2013.14 के 92 प्रतिशत वार्षिक खातों को अद्यतन किया है। यह अप्रत्याशित उपलब्धि संगठन ने पिछले 30 वर्ष में पहली बार हासिल की है। इस दौरान उसने अपने ग्राहकों को जानो-केवाईसी के तहत बैंक खाता, पैन नंबर और आधार कार्ड वाले चार करोड 17 लाख सदस्यों को यूनिवर्सल पीएफ खाता नंबर, (यूएएन) उपलब्ध कराया है। इन नंबरों के 15 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है। ईपीएफों ने कहा कि 30 लाख से अधिक केवाईसी डाटा प्राप्त किए गए हैं और इस कार्य को पूरा करने के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई है। यूएएन को देश में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके जरिए सदस्यों को नौकरी बदलने पर अपने भविष्य निधि खाता को स्थानांतरित करने की जरूरत नहीं पडेगी। संगठन ने प्रतिष्ठानों के निरीक्षण को और पारदर्शी, वस्तुनिष्ठ और जवाबदेह बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है। इसके तहत प्रतिष्ठानों के निरीक्षण अनिवार्य और ऎच्छिक दोनों होंगे। ईसीआर पोर्टल के तहत पंजीकृत कंपनियां अनिवार्य निरीक्षण के अंतर्गत आएंगी जबकि ऎच्छिक निरीक्षण सदस्यता में कमी आने वाले प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। उसने कहा कि इस प्रणाली को शीघ्र ही संगठन की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। इसके साथ ही दो देशों फिनलैंड और स्वीडन के साथ हुए सामाजिक सुरक्षा समझौते को अधिसूचित कर दिया गया है और यह एक अगस्त से प्रभावी हो गया है। इसके अंतर्गत देश में लघु अवधि के लिए नियुक्त कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा में योगदान देने से छूट प्राप्त होगी।