businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू एयरलाइंस में 0.69 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Domestic air passenger traffic grows on year 0.69 persent in February 2014नई दिल्ली। घरेलू हवाई यातायात में फरवरी के दौरान इससे पिछले महीने की तुलना में एक प्रतिशत से कम वृद्धि हुई। इंडिगो तथा जेट एयरवेज-जेट लाइट का संयुक्त रूप से बाजार में दबदबा रहा। अधिकतर एयरलाइंस की तरफ से जनवरी में यात्री किराए में छूट के बावजूद फरवरी में हवाई यातायात में केवल 0.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 हवाई यातायात पर जारी ताजा आधिकारिक आंकडों के अनुसार एयर इंडिया 9.62 लाख यात्रियों के साथ इंडिगो और जेट-लाइट से पीछे रही। इंडिगो तथा जेट-जेटलाइट दोनों कंपनियों ने पिछले महीने क्रमश: 14.64 लाख तथा 11.92 लाख यात्रियों को सेवाएं दी।

आंकडों के अनुसार जहां स्पाइसजेट ने 8.85 लाख यात्रियों को जबकि गो एयर ने 4.27 लाख यात्रियों को सेवाएं दी। कुल मिलाकर घरेलू विमानन कंपनियों ने जनवरी-फरवरी के दौरान 100.93 लाख यात्रियों को सेवाएं दी जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 100.24 लाख थी।