businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च में वाहनों की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Decline in vehicle sales in Marchनई दिल्ली/चेन्नई। वाहन निर्माता कंपनियों ने मंगलवार को आर्थिक सुस्ती, महंगे ईधन और उच्चा ब्याज दर के कारण मार्च महीने में बिक्री घटने की बात कही। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की बिक्री मार्च में 5.5 फीसदी कम रही और मार्च 2013 के 1,19,937 की जगह मार्च 2014 में 1,13,350 कारें बिकीं। मार्च में घरेलू बिक्री भी 5.2 फीसदी कम रही और साल-दर-साल आधार पर 1,07,890 की जगह 1,02,269 कारें ही बिकीं। 2013-14 में मारूति सुजुकी की सालाना बिक्री साल-दर-साल आधार पर 1.4 फीसदी कम रही। कंपनी ने आलोच्य वर्ष में 11,55,041 कारें बेचीं। इससे पिछले कारोबारी वर्ष में कंपनी ने 11,71,434 कारें बेची थीं।
 चेन्नई की कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने कहा कि मार्च महीने में उसकी बिक्री साल दर साल आधार पर 8.4 फीसदी घटकर 51,708 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 56,437 वाहनों की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 3.4 फीसदी बढ़कर 35,003 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 33,858 वाहनों की थी। कंपनी का निर्यात पिछले महीने साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी कम रहा। कंपनी ने मार्च 2014 में 16,705 वाहनों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 22,579 वाहनों का निर्यात किया था। टाटा मोटर्स की बिक्री (निर्यात सहित) पिछले महीने 29.60 फीसदी घटकर 51,184 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 72,712 वाहनों की थी।
 कंपनी की घरेलू बिक्री भी 33.49 फीसदी कम 45,996 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 69,160 वाहनों की थी। कारोबारी साल 2013-14 में टाटा मोटर्स की बिक्री 30.04 फीसदी कम 5,66,695 वाहनों की रही, जो कारोबारी साल 2012-13 में 8,10,086 वाहनों की थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च में 0.5 फीसदी कम 51,636 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 51,904 वाहनों की थी। महिंद्रा की घरेलू बिक्री एक फीसदी कम 48,490 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 49,225 वाहनों की थी। कंपनी का निर्यात हालांकि मार्च में 17 फीसदी बढ़कर 3,146 वाहनों का रहा, जो एक साल पहले 2,679 वाहनों का था।
 कारोबारी वर्ष 2013-14 में महिंद्रा की बिक्री 10 फीसदी कम 5,07,176 वाहनों का रहा, जो एक साल पहले 5,63,373 वाहनों का था। होंडा कार्स इंडिया ने मार्च में अपने जीवन काल में किसी भी एक महीने में सर्वाधिक बिक्री की। कंपनी ने 83.4 फीसदी अधिक 18,426 वाहन बेचे, जबकि मार्च 2013 में 10,044 वाहन बिके थे। चेन्नई की दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड की बिक्री मार्च में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी अधिक रही। टीवीएस मोटर ने मार्च में 1,96,826 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले मार्च 2013 में कंपनी ने 1,67,583 वाहन बेचे थे। दुपहिया वाहन निर्माता हीरो माटोकॉर्प ने मार्च में 11.9 फीसदी अधिक 5,24,028 वाहन बेचे। कारोबारी साल 2013-14 में कंपनी ने तीन फीसदी अधिक 62,45,895 वाहन बेचे, जबकि 2012-13 में 60,75,583 वाहन बिके थे।