businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रूपये के मूल्य में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Decline in the value of rupee against the dollarमुंबई| भारतीय मुद्रा रुपया, डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिर कर 60.34 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट की वजह, शेयर बाजारों में गिरावट और एशियाई मुद्रा की कमजोरी है। आंशिक रूप से परिवर्तनीय मुद्रा गिरावट के साथ खुल कर प्रति डॉलर 60.34 रुपये दर्ज किया गया, और पिछले दिन के मुकाबले इसमें 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

भारतीय मुद्रा में गुरुवार को सात पैसे की तेजी दर्ज की गई थी।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये का मूल्य सुबह 10.45 बजे प्रति डॉलर 60.26 रुपये दर्ज किया गया।

भारतीय मुद्रा अन्य एशियाई मुद्राओं और शेयर बाजारों की गिरावट की वजह से कमजोर हुआ है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ज्यादातर एशियाई मुद्राएं कमजोर हुई हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती दौर में 146.94 अंकों की गिरावट के साथ 22,568.39 पर और निफ्टी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 6,759.00 पर कारोबार करते देखे गए।