businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2005 से पहले मुद्रित नोट वापस लेगा आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Deadline for exchanging pre 2005 notes extended by reserve bank of Indiaवर्ष 2005 से पहले मुद्रित बैंक नोटों को वापस लेने की अंतिम तिथि एक जनवरी 2015 तय की गई है। सरकार ने कहा है कि जनवरी 2014 में भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले मुद्रित सभी करेंसी नोटों को 31 मार्च 2014 तक परिचालन से वापस लेने का निर्णय किया था, जिसे बढ़ाकर एक जनवरी 2015 कर दिया।

जनवरी से जून 2014 तक भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में वर्ष 2005 से पहले की श्रृंखलाओं के 100, 500 और 1000 रूपये मूल्य वर्ग के 47 करोड 27 लाख 90 हजार 84 नोट नष्ट किए गए, जिनकी कुल राशि एक खरब 46 अरब 88 करोड 62 लाख 61 हजार 600 रूपये है। इस अवधि के दौरान 100 रूपए के 30 करोड 20 लाख 60 हजार 606 नोट नष्ट किए गए, जिसकी कुल राशि 30 अरब 10 करोड 60 लाख 60 हजार 600 रूपए है। इसी तरह 500 रूपए के दस करोड 98 लाख 98 हजार 954 नोटों खत्म किए गए, जिनकी कुल राशि 54 अरब 94 करोड 94 लाख 77 हजार रूपए है।

 जनवरी से जुलाई 2014 तक 1000 रूपए के छह करोड 18 लाख 30 हजार 724 नोट नष्ट किए गए, जिनकी कुल राशि 61 अरब 83 करोड सात लाख 24 हजार रूपए है। भारतीय रिजर्व बैंक वर्ष 2005 से पहले मुद्रित बैंक नोटों को बैंकों के जरिए वापस लेने का काम पहले से ही कर रहा है।