businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेमलर इंडिया ट्रकों की सफलता को बस करोबार में दोहराएगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Daimler India looks to replicate trucks business success in busesहैनोवर। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी डेमलर भारत में अपने ट्रक कारोबार की सफलता बस खंड में दोहराने की संभावना तलाश रही है। कंपनी का नया बस संयंत्र अगले साल की दूसरी छमाही में चालू होगा।

 डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल्स (डीआईसीवी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एरिख नेसेलहॉफ ने कहा, "अगले साल की दूसरी छमाही में हम मर्सिडीज बेंज और भारत बेंज ब्रांड के तहत बस पेश करेंगे। भारतीय बस बाजार बहुत बडा है। बस परिचालन में हम वही सफलता हासिल कर सकते हैं जो हमने ट्रक के मामले में की है।" डेमलर का बस संयंत्र चेन्नई के पास ओरगाडैम में 424 करोड रूपए के निवेश से तैयार हो रहा है। उम्मीद है कि संयंत्र से 9 टन, 16 टन और 16 टन से अधिक क्षमता वाले बस पेश किए जाएंगे। भारत के लिए उत्पाद योजना का ब्योरा देने से इनकार करते हुए नेसेलहॉफ ने कहा "हम नव-प्रवर्तनशील अवधारणाओं के साथ आएंगे जिसका खुलासा अभी नहीं किया जाएगा। साथ ही बिल्कुल अलग अवधारणा है जो हमारे पास यूरोप में नहीं है।" डेमलर भारत में विनिर्मित बसों का निर्यात अन्य देशों को भी करेगी। जर्मनी की वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता ने कहा कि उसने सितंबर 2012 से भारत में 15,000 से अधिक ट्रक बेचे हैं। डेमलर इंडिया भारत में बने फ्यूजो ट्रक का निर्यात श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, ब्रूनेई, जांबिया, केन्या और तंजानिया को करती है।