businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों का कमीशन दोगुना करेगी सरकार!

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 DBT commission for banks likely at 2 percentमुंबई। सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत सरकार बैंकों का का कमीशन दोगुना कर 2 प्रतिशत करने जा रही है। वित्त मंत्रालय व्यक्तिगत लाभार्थियों को बैंकों द्वारा स्थानांतरित की जाने वाली कुल राशि का 2 प्रतिशत बैंकों को कमीशन के रूप में देने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है।

वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (वित्तीय समावेशी और मुख्य सतर्कता अधिकारी) अनुराग जैन ने फिक्की के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि कमीशन का मुद्दा अंतिम चरण में है।

जल्द ही बैंकों को 2 प्रतिशत कमीशन का आदेश जारी किया जाएगा। फिलहाल बैंकों को इसके लिए 1 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।