businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चालू खाता घाटा 10.1 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Current account deficit rises to 2.1 pct in Q2 as gold imports soarमुंबई। मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में चालू खाता घाटा बढ़कर 10.1 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंक़डे से मिली। आलोच्य अवधि में चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1.2 फीसदी था। रिजर्व बैंक ने कहा, "देश का चालू खाता घाटा 2014-15 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 10.1 अरब डॉलर (जीडीपी का 2.1 फीसदी) हो गया, जो प्रथम तिमाही में 7.8 अरब डॉलर (जीडीपी का 1.7 फीसदी) और 2013-14 की दूसरी तिमाही में 5.2 अरब डॉलर (जीडीपी का 1.2 फीसदी) था।"

आंक़डों में यह भी कहा गया कि चालू खाता बढ़ने का एक प्रमुख कारण व्यापार घाटे का बढ़ना है। आरबीआई ने कहा कि साल-दर-साल आधार पर वस्तु निर्यात दूसरी तिमाही में घटकर 4.9 फीसदी की दर से बढ़ा। यह दर गत वर्ष समान अवधि में 11.9 फीसदी थी। प्रथम छमाही में हालांक चालू खाता घाटा घटकर 17.9 अरब डॉलर या 1.9 फीसदी रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.1 फीसदी था।