businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कंपनियों ने एनसीडी के जरिए जुटाए 9,000 करोड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Companies garner Rs 9000 cr via NCDs, much lower than last fiscalनई दिल्ली। भारतीय कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक खुदरा रूप से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 9,000 करोड रूपए की राशि जुटाई है। कंपनियों ने यह राशि अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरत के लिए जुटाई है। हालांकि, यह वर्ष के शुरूआती लक्ष्य 3,850 करोड रूपए से अधिक है, लेकिन यदि पिछले वित्त वर्ष से तुलना की जाए, तो उसका मात्र 20 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनियों ने कुल मिलाकर 35 निर्गमों के जरिए 42,383 करोड रूपए जुटाए थे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकडों के अनुसार श्रीराम सिटी यूनियन, कोसामत्तम फाइनेंस, श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस तथा मुथूट फाइनेंस ने 16 मार्च तक 22 इश्युओं के जरिए 9,050 करोड रूपए जुटाए हैं। वित्त वर्ष 2014-15 समाप्त होने में अब सिर्फ दो सप्ताह का समय बचा है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि एनसीडी के जरिये जुटाई गई राशि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम रही है, क्योंकि कंपनियों ने पूंजी जुटाने के लिए क्यूआईपी व राइट इश्यू को तरजीह दी है। इसके अलावा कई कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि शेयर बाजारों के प्रति निवेशकों का भरोसा लौटा है।