businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोयला घोटाला मामले में बिडला के खिलाफ सुनवाई स्थगित

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal Block case: Court puts off hearing against Birlaनई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने सोमवार को उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला और अन्य के खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में सीबीआई द्वारा दायर समापन रपट पर सुनवाई स्थागित कर दी। सीबीआई ने समापन रपट पर बहस को आगे बढ़ाने के लिए मोहलत मांगी, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या कुमार मंगलम बिडला की कंपनी हिंडालको को कोयला ब्लॉक आवंटित करने में कोई आपराधिक तत्व शामिल रहा है। सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में कोयला ब्लॉक आवंटन में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोपों में बिडला, पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी सी पारेख और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। सीबीआई ने 28 अगस्त को मामले में एक समापन रपट दायर की, जिसमें कहा गया है, जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों से प्राथमिकी में शामिल लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए।