businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्लियांथा रिसर्च ने कार्मिक लाइफसाइंसेज का किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cliantha acquired Life Sciences Research Personnelअहमदाबाद। लाइफसाइंस के क्षेत्र में काम करने वाली अहमदाबाद की कंपनी क्लियांथा रिसर्च ने मुंबई की कंपनी कार्मिक लाइफसाइंसेज का अधिग्रहण कर लिया है। कार्मिक लाइफसाइंसेज ठेके पर रिसर्च करती है।

2005 में निधि सक्सेना द्वारा स्थापित कार्मिक लाइफसाइंसेज ने 150 से अधिक चिकित्सा परीक्षण गतिविधियों और 75 से अधिक क्लिनिकल डाटा प्रबंधन तथा जैव-सांख्यिकी परियोजनाओं को अंजाम दिया है। क्लियांथा रिसर्च के कार्यकारी निदेशक विजय पटेल ने कहा, ""कार्मिक से हमें क्लिनिकल डाटा प्रबंधन, फार्माश्यूटिकल्स एनालिटिक्स तथा चिकित्सा विपणन कारोबार में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।""

 क्लियांथा रिसर्च द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कार्मिक की गतिविधियों का दायरा कैंसर, ह्वदय रोग, मधुमेह, स्त्रायु संबंधी रोग, ऑटो-इम्यून रोग, नेत्र रोग और चिकित्सा उपकरणों तक फैला हुआ है।