businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"चिंडिया" अभी भी आकर्षक विचार : जयराम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Chindia still vibrant idea says Jairam Rameshबीजिंग। चीन और भारत की संयुक्त वृद्धि को जाहिर करने वाला> "चिंडिया" अभी भी जीवंत और आकर्षक विचार है लेकिन यह तभी वास्तविकता बन सकता है जबकि दोनों देश एक दूसरे के प्रति संदेह मिटाएं और परस्पर भागीदारी निभाएं। यह बात ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कही। उन्होंने चाइना-इंडिया को परस्पर मिलकर काम करने के लिए "चिंडिया" शब्द गढा है। रमेश ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा "10 साल पहले मैंने चिंडिया की अवधारणा का प्रस्ताव रखा था और इसका विचार यह था कि भारत और चीन चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग कर सकते हैं और मिल कर काम कर सकते हैं।" उन्होंने कहा "निस्संदेह, कुछ ऎसे क्षेत्र हैं जिनमें दोनों देश प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा को उचित रूप से भी लिया जा सकता है। इसका मतलब आवश्यक तौर पर यह नहीं कि संघर्ष या मुकाबला किया जाए।" पाकिस्तान के साथ चीन के गहरे संबंध पर भारत की चिंता और इधर भारत के जापान से गहराते संबंधों का हवाला देते हुए रमेश ने कहा कि दोनों को आपसी संदेह की स्थिति से उबरना चाहिए। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे की हालिया भारत यात्रा पर चीन की चिंता का हवाला देते हुए कहा "फिलहाल ऎसा लगता है कि भारत और चीन दोनों को चिंता है कि वे जो कदम उठा रहे हैं वह एक दूसरे पक्ष के खिलाफ हैं।"