businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"चीन की वृद्धि दर इस साल होगी कम"

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China growth rate will be lower this yearबीजिंग। चीन अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल 7.6 प्रतिशत रहेगी जो पिछले साल के 7.7 प्रतिशत से कमतर होगी और यह रूझान अगले साल भी जारी रहने की संभावना है। यह बात विश्व बैंक की ताजा आर्थिक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि मध्यम अवधि में चीन की वृद्धि दर कम होगी क्योंकि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे फिर से संतुलन की ओर बढ रही है।

 रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धि दर 2014 में घटकर 7.6 प्रतिशत और 2015 में 7.5 प्रतिशत पर आ जाने की संभावना है जो 2013 में 7.7 प्रतिशत रही थी। चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले दो दिन से जारी सुस्ती को देखते हुए चीन के नेता किसी भी तरह के संकट की स्थिति से इनकार कर रहे हैं। वह अर्थव्यवसथा के पुनर्गठन पर ध्यान दे रहे हैं और घरेलू खपत में सुधार लाने तथा गिरते निर्यात पर निर्भरता कम करने के लिए सुधारों को आगे बढाने पर जोर दे रहे हैं।