businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में फॉक्सवैगन 5,800 कारेें वापस लेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 China Volkswagen ready to take 5, 800 cars back, Must Read बीजिंग। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन और उसका संयुक्त उद्यम एफएडब्ल्यू-फॉक्सवैगन चीन के बाजार से 5,869 कारें वापस लेंगे। इन कारों के फ्यूल पंप में दिक्कत है। इन वाहनों को वापस लेने की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी। इनमें पिछले साल जून में विनिर्मित आठ आयातित गोल्फ संस्करण, 512 आयातित आडी ए3 40 टीएफएसआई, 4,377 गोल्फ ए7 1.4 टी और 972 ए3 35 टीएफएसआई माडल शामिल हैं। कंपनी ग्राहकों से संपर्क कर इस कलपुर्जे को मुफ्त में बदलेगी।