businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए साल में कारें और बाइक होंगी महंगी!

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Cars, SUVs to become costlier from Jan as govt ends excise sop नई दिल्ली। कारें, एसयूवी व दोपहिया वाहन एक जनवरी से महंगे हो सकते हैं क्योंकि सरकार ने वाहन उत्पादकों को उत्पाद शुल्क में दी गई छूट को 31 दिसंबर से आगे नहीं बढाने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सरकार वाहन क्षेत्र को उत्पाद शुल्क रियायत को आगे नहीं बढाने जा रही है।" वाहन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने फरवरी में अंतरिम बजट में कारों, एसयूवी तथा दोपहिया पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। एसयूवी के मामले में उत्पाद शुल्क 30 से घटाकर 24 प्रतिशत, मध्यम आकार की कारों के लिए 24 से घटाकर 20 प्रतिशत व बडी कारों के लिए 27 से घटाकर 24 प्रतिशत किया गया था।

जून में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार ने उत्पाद शुल्क रियायत को छह माह बढाकर 31 दिसंबर कर दिया था। अब इसे आगे नहीं बढाया जा रहा है। लगातार दो साल तक बिक्री में गिरावट देखने के बाद इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान वाहन क्षेत्र की बिक्री 10.01 प्रतिशत बढकर 1.33 करोड इकाई रही है, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.21 करोड इकाई रही थी। देश में नवंबर में कारों की बिक्री 9.5 प्रतिशत बढी। इससे पिछले दो लगातार महीनों में कारों की बिक्री घटी थी। उत्पाद शुल्क में राहत व ईंधन के दाम कम होने की वजह से वाहनों की बिक्री में नवंबर में इजाफा हुआ।