businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्यूलिप का सीएमडी सर्विस टैक्स चोरी में गिरफ्तार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CMD of tulip arrested in service tax evasion caseनई दिल्ली। लगभग 32 करोड रूपये के सेवा कर चोरी के मामले में एक दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्यूलिप टेलीकाम लिमिटेड के खिलाफ सेवा कर का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज किया गया है।

 दिल्ली सेवा कर आयुक्त कार्यालय की जांच में यह तथ्य सामने आया कि अन्य चीजों के अलावा इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रही कंपनी 2012-13 से सेवा कर की अदायगी नहीं कर रही है। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में मंगलवार को ट्यूलिप के सीएमडी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) एचएस बेदी को सेवा कर अदा नहीं करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने उपभोक्ताओं से सेवा कर लिया लेकिन उसे जमा नहीं कराया। अनुमान के अनुसार कंपनी ने करीब 32.16 करोड रूपये का सेवा कर अदा नहीं किया है। कंपनी से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन जवाब नहीं मिला। बेदी को बुधवार को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।