businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोयला घोटाला : सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किए

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CBI files 3 more cases in coal block allocation scamनई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में एसकेएस इस्पात के खिलाफ तीन प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है। कंपनी पर आरोप है कि उसने कोयला ब्लॉक के लिए आवेदन करते समय तथ्य प्रस्तुत करने में गडबडियां की। ये मामले मध्यप्रदेश में रावनवाडा, तथा छत्तीसगढ में फतेहपुर, विजय मध्य के आवंटन से संबंधित हैं। कंपनी को ये ब्लॉक क्रमश: 2007, 2008 और 2011 में मिले थे। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ने अपनी तैयारियों के बारे में गलतबयानी की और हैसियत की दृष्टि से आवंटन के अयोग्य थी। जांच एजेंसी ने इन मामलों में कंपनी के प्रवर्तकों, निदेशकों तथा कोयला आवंटन संबंधी 35वीं जांच समिति के सदस्यों को नामजद किया है। कंपनी के मुंबई, रायगढ, रायपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापे की कारवाई जारी है। कोयला आवंटन घोटाले में सीबीआई अब तक कुल 27 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिली।