businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीबीआई ने हेराफेरी करने वाली कंपनियों का मांगा ब्यौरा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CBI Director seeks details of corporates routing money abroadनई दिल्ली। सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने वित्त मांलय को पत्र लिख कर राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) से ऎसे मामलों का ब्योरा मांगा है जिनमें कंपनियों ने आयात खेप का मूल्य कथित तौर पर बढा-चढा कर दिखाया और जिससे उन्हें कर्ज देने वाले बैंकों का नुकसान हुआ। सूत्रों ने बताया कि सिन्हा ने वित्त मंत्रालय के बैंकिंग एव राजस्व विभाग के सचिवों के लिखे पत्र में कहा कि आम तौर ऎसे मामलों में कंपनियों द्वारा विदेश से धन के गैरकानूनी तरीके से अंतरण के लिए व्यावसायिक समूह की मुखौटा कंपनी द्वारा आयात बिल को बढा-चढाकर भेजने का हथकंडा अपनाया जाता है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जिस तरह के हथकंडे का संकेत दिया है, उसके मुताबिक जब घरेलू कंपनियां किसी देश की कंपनी से आयात का सौदा करती हैं तो उस सामान का बिल समूह की किसी अन्य देश की मुखौटा कंपनी द्वारा बढा चढा कर भेजा जाता है। इससे आयात समूह को बैंकों से ऊंचे बिलों के आधार पर ऋण लेने में मदद मिलती है जबकि निर्यातक कंपनी को वास्तविक तौर पर कम राशि का भुगतान किया जाता है। सूत्रों ने कहा बढा-चढा कर पेश किए गए बिल और वास्तविक राशि के बीच का फर्क उस कंपनी समूह को चला जाता है। इस गोरखधंधे में शुल्क में भी बचत होती है क्योंकि कुछ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए सामान के आयात पर कोई शुल्क नहीं लगता।