businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्यापारियों, पेशेवरों के लिए बढी रिटर्न दाखिल करने की तारीख

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CBDT extends date for return filing by businessman professionalsनई दिल्ली। आयकर विभाग ने व्यापारियों व पेशेवरों द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर से बढाकर 30 नवबंर कर दी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2014-15 के लिए यह छूट उन व्यापारियों व पेशेवरों के लिए दी है जिन्हें कर आडिट रपट दाखिल करानी होती है।

बोर्ड के बयान के अनुसार, "तारीख में यह छूट उन करदाताओं के लिए है जिन्हें धारा 44 एबी के तहत अपने खातों की आडिट करवानी होती है या किसी फर्म के उस क्रियाशील भागीदार के लिए है जिसके खातों की आडिट धारा 44एबी के तहत होनी है।"

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीडटी ने कर आडिट रपट दाखिल करने की अंतिम तारीख दो महीने बढाकर 30 नवंबर 2014 कर दी थी। करदाता चाहते थे कि सीबीडीटी आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख भी आगे बढाए और उन्होंने इसके लिए विभिन्न उच्च न्यायालयों में याचिकाएं दायर की थीं।

गुजरात उच्च न्यायालय ने बोर्ड से कहा था कि वह आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 30 नवंबर तक बढा दे। बोर्ड ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन में यह कदम उठाया है।