businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने के आयात से बढा चालू खाता घाटा:जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CAD increased due to gold imports: jaitelyनई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मंगलवार को कहा कि चालू खाता घाटा का स्तर चौंकाने वाला नहीं है और यह नियंत्रण में है। जेटली ने राज्यसभा में कहा, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 फीसदी चालू खाता घाटा चौंकाने वाला नहीं है। आंकडा नियंत्रण में है। इसे और कम करने के कई उपाय हैं। उन्होंने कहा कि भारी पैमाने पर सोने के आयात से यह बढा है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंकडे के मुताबिक देश का चालू खाता घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में बढकर 10.1 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले समान अवधि में चालू खाता घाटा जीडीपी का 1.2 फीसदी था जो बढकर 2.1 फीसदी हो गया। जेटली ने कहा कि हर ओर से देश में विदेशी पूंजी आ रही है। पूंजी भंडार बढ रहा है। इससे पता चलता है कि स्थिति ठीक है।

यदि अर्थव्यवस्था में गिरावट आती है या यदि उत्पाद चीनी उत्पाद के मुकाबले कम प्रतिस्पर्धी होते हैं, तो निर्यात घट सकता है। लेकिन समग्र तौर पर विदेशी संस्थागत निवेश जैसे विभिन्न मदों से यदि देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ रहा है, तो स्थिति चिंताजनक नहीं है।