businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2018 तक हर 10 मे 9 फोन होंगे स्मार्टफोन : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 By 2018, 9 out of 10 phones to be smartphones: Gartnerनई दिल्ली। शोध कंपनी गार्टनर के अनुसार उभरते बाजारों में अच्छी वृद्धि के कारण स्मार्टफोन की बिक्री इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढी। गार्टनर के अनुसार स्मार्टफोन की तेजी से बढती बिक्री तथा बेसिक फोन को लेकर घटते रूझान को देखते हुए 2018 तक हर 10 में 9 फोन स्मार्टफोन होंगे। गार्टनर का अनुमान है कि स्मार्टफोन की बिक्री 2014 में 1.2 अरब इकाई पहुंच जाएगी।

गार्टनर की शोध निदेशक आर कोजा ने कहा कि बेसिक फोन की बिक्री 2014 की तीसरी तिमाही में 25 प्रतिशत घटी जबकि दूसरी तरफ स्मार्टफोन की बिक्री 20.3 प्रतिशत बढकर 30.1 करोड पहुंच गई। बाजार में सैमसंग का दबदबा बना हुआ है लेकिन उसकी हिस्सेदारी 2013 की जुलाई-सितंबर में 31.1 प्रतिशत से घटकर 2014 की इसी तिमाही में 24.4 प्रतिशत पर आ गई। इसके बाद क्रमश: एप्पल (12.7 प्रतिशत), हुआवेई (5.3 प्रतिशत) तथा शिओमी (5.2 प्रतिशत) का स्थान रहा।