businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड के पार

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bharti Airtel crosses 300 million customer markनई दिल्ली। देश कर सबसे बडी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड के पार पहुंच गई है। यह आंकडा मोबाइल फोन, फिक्स्ड लाइन, डीएसएल और डीटीएच सेवाओं के लिए है। भारती एयरटेल ने 1995 में अपना परिचालन शुरू किया था। कंपनी ने 2009 में 10 करोड और 2012 में 20 करोड उपभोक्ताओं का आंकडा पार कर लिया था। कंपनी ने एक बयान में कहा, "पिछले दो साल से भी कम समय में 10 करोड नए उपभोक्ता कंपनी के साथ जुडे हैं। इसके बाद कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बडी और चीन के बाहर दूसरी सबसे बडी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है।" उल्लेखनीय है कि कंपनी एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, "यह आंकडा कंपनी के मजबूत परिचालन को प्रदर्शित करता है। वैश्विक पैमाने पर यह सबसे बडी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है।"