businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मानसून से पहले बढे सीमेंट के भाव

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Before the monsoon, Cement prices increasedनई दिल्ली। मॉनसून आने से पहले सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बारिश शुरू होने से पहले सीमेंट का दाम बढा। उत्तर के राज्यों में 10 रूपए बढे सीमेंट के दाम पूरे देश में सीमेंट के दाम 10-30 फीसदी तक बढे हैं। अब सीमेंट 300 रूपए प्रति बोरी हो गया है।

 दक्षिणी राज्यों में सीमेंट के दाम ज्यादा बढे हैं। तमिलनाडु में सीमेंट के दाम 330 रूपए प्रति बोरी और आंध्र प्रदेश में सीमेंट के दाम 60 रूपए प्रति बोरी बढकर 265 रूपए प्रति बोरी हो गए हैं। जबकि पूर्वी प्रदेशों में सीमेंट की कीमत 340-350 रूपए प्रति बोरी हो गई है।

15 दिनों में और बढेंगे दाम..

उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में आने वाले पंद्रह दिनों में और दाम बढने की उम्मीद है। दरअसल नए प्रोजेक्ट के आने की उम्मीद में और मालगाडी का किराया बढने से सीमेंट की कीमते बढीं हैं। सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी आज काफी हलचल है। लगभग सभी सीमेंट कंपनियों के शेयर बढत के साथ कारोबार कर रहे हैं।