businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ बडौदा का लाभ 16 फीसदी से ज्यादा बढा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bank of Baroda net profit rises 17 percent to Rs 1362 croreमुंबई। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा को जून 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,361.88 करोड रूपए का एकल शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 16.6 फीसद अधिक है। कंपनी ने कहा है कि प्रावधान और गैर निष्पादित अस्तियों (एनपीए) में कमी के कारण बैंक का शुद्ध लाभ बढा है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 1,167.87 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढकर 11,682.5 करोड रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,717.49 करोड रूपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का एनपीए के लिए प्रावधान घटकर 526.71 करोड रूपए पर आ गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,017.86 करोड रूपए पर था। जून में समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित अस्तियां अथवा खराब ऋण घटकर 1.58 फीसद पर आ गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1.69 फीसद पर था। हालांकि बैंक का सकल गैर निष्पादित अस्तियां इस तिमाही में बढकर 3.11 फीसद पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2.99 फीसद थीं।