businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुशखबरी...बैंक लोन हो सकते हैं सस्ते

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bank loans may soon become cheaperमुंबई। देश का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर अक्टूबर में घटकर रिकार्ड 5.52 प्रतिशत पर आ गई। पिछले वर्ष समान अवधि में यह दर 10.17 प्रतिशत थी। महंगाई दर में यह गिरावट खाद्य मूल्य और ईंधन मूल्य घटने के कारण आई है।
आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही बैंक लोन लेने वालों को खुशखबरी मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो बैंक लोन लेना सस्ता हो सकता है। खुदरा महंगाई दर खुदरा महंगाई दर 5.52 फीसदी के स्तर पर आ गई। कहा जा रहा है कि दो साल में यह महंगाई का सबसे कम स्तर है। वहीं औद्योगिक उत्पादन में बढोतरी दर्ज की गई है।
औद्योगिक उत्पादन दर 2.5 फीसदी पर आ गई है। जबकि इससे पहले औद्योगिक उत्पादन दर नकारात्मक चल रही थी। महंगाई कम होना और औद्योगिक उत्पादन दर में बढोतरी से आरबीआई पर महंगाई का दबाव कम होगा। क्योंकि महंगाई काबू करने के लिए ही आरबीआई अपनी सीआरआर और रेपो दरों में बढोतरी करती है। अगर यह दर आरबीआई घटाता है तो लोन देने के लिए बैंकों के पास अधिक पैसा होगा। जिससे बैंकों की लागत कम होगी तो ब्याज दरें कम हो जाएंगी।