businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक ने शुरू की एटीएम के लिए ई-निगरानी सुविधा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Axis Bank launches e surveillance facility at ATM locationsनई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने एटीएम परिसर में अनाधिकृत गतिविधियों पर नजर रखने और उस पर अंकुश लगाने के लिए ई-निगरानी व्यवस्था शुरू की।

ई-निगरानी व्यवस्था के तहत एक केंद्रीयकृत सुरक्षा परिचालन केंद्र के जरिए एटीएम परिसर की चौबीसों घंटे व सातों दिन निगरानी की जाएगी और किसी भी अनाधिकृत गतिविधि का पता लगते ही तत्काल एक एलर्ट जारी किया जाएगा।

एक्सिस बैंक के प्रमुख (खुदरा बैंकिंग) राजीव आनंद ने कहा कि यह प्रणाली स्थानीय पुलिस थाने और परिसर के निकट गश्त लगा रहे अधिकारी को इस बारे में सूचित करेगी।