businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑडी इंडिया का 20,000 कारें बेचने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Audi india target to sell 20,000 cars in 2018गुवाहटी। जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी अगले तीन से चार महीने में बडे निवेश की घोषणा करने वाली है ताकि कारेाबार का विस्तार हो और 2018 तक बिक्री दोगुनी कर 20,000 की जा सके। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, "भारत में अपनी क्षमता के विस्तार के संबंध में निवेश के लिए चर्चा हो रही है। विस्तृत घोषणा अगले तीन से चार महीनों में की जाएगी।" निवेश की मात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने ब्योरा देने से इनकार किया, हालांकि कहा कि यह कंपनी का बडा निवेश होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल भारत में ऑडी का एक संयंत्र है जिसकी क्षमता 14,000 इकाई सालाना है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए दीर्घकालिक रणनीति पर विचार कर रही है और उसे उम्मीद है कि लग्जरी कार खंड में उसकी नेतृत्व की स्थिति बरकरार रहेगी। किंग ने कहा, "बहुत सख्त अनुमान हो तब भी हमें 2018 तक 20,000 इकाई की बिक्री का लक्ष्य पार कर लेना चाहिए। हमें तब तक नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखने का भरोसा है।" ऑडी ने 2014 में 10,851 इकाई की बिक्री की थी और लगातार दूसरे साल सबसे बडी लग्जरी कर निर्माता बनी रही।