businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सावधान! एटीएम से चोरी हो सकता है आपका पैसा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Attention April 8 will affect ATM servicesनई दिल्ली। एटीएम यूज करने वाले इस खबर को जरूर पढ ले क्योंकि 8 अप्रैल के बाद भारत के एक लाख एटीएम पर वायरस अटैक का खतरा बढ सकता है। माइक्रोसॉफ्ट 8 अप्रैल से विंडोज एक्सपी सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट बंद कर देगा।

 देश में अधिकतर एटीएम विडोंज एक्सपी पर ही चल रहे हैं। इसलिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को कहा है कि वो जल्द अपने सिस्टम्स अपडेट करें। आरबीआई ने विडोंज एक्सपी पर बैंकों को एडवाइजरी जारी की है। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज एक्स पी सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट बंद करने पर वायरस अटैक का खतरा बढ जाएगा। इसलिए आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि विडोंज एक्सपी को अपडेट करें।

 देश में करीब 1.40 लाख एटीएम हैं और अप्रैल तक 40,000 एटीएम ही अपडेट होंगे। इसके चलते 1 लाख एटीएम पर वायरस अटैक का खतरा बन गया है। एटीएम पर वायरस अटैक से एटीएम की सुरक्षा खत्म हो सकती है और ग्राहकों का डाटा चोरी हो सकता है। अब इस खतरे से निपटने के लिए बैंकों को ब्रांच में भी सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। हालांकि इस वायरस अटैक के बाद भी एटीएम काम करते रहेंगे।