businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल की स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 31,00 से शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Apple Watch finally launched in India at Rs 30900नई दिल्ली। आईफोन बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपनी घडी की बिक्री भारत में भी शुरू कर दी है। इसे 30,990 रूपए से 9.9 लाख रूपए के दायरे में पेश किया गया है। एप्पल घडी के तीन संस्करण पेश किए हैं जो 38 मिली मीटर और 42 मिली मीटर डिस्प्ले वाले हैं। 38 मिलीमीटर डिस्प्ले में एप्पल वॉच स्पोर्ट (एल्यूमीनियम डिब्बी और सफेद पट्टा) की कीमत 30,900 रूपए और स्टेनलेस स्टील डिब्बी और सफेद पट्टे वाली घडी की कीमत 48,900 रूपए रखी गई है।

इसी तरह 38 मिलीमीटर डिस्प्ले के साथ 18 कैरेट सोने की डिब्बी वाले मॉडल की कीमत 8.2 लाख रूपए है। एप्पल वाच एडिसन की कीमत 9.9 लाख रूपए होगी जिसकी डिब्बी 18 कैरेट सोने की है और सफेद रंग का पट्टा लगा है।

इस घडी से फोन करने के साथ ई-मेल भी पढ सकते हैं, संगीत भी सुना जा सकता है, फोटो भी लिए जा सकते हैं और इंस्टाग्राम फोटो का प्रबंध भी किया जा सकता है। घडी आप की "फिटनेस" पर भी ध्यान रखती है। स्टीव जॉब्स के इस्तीफा देने के बाद कमान संभालने वाले टिम कुक के कार्यकाल में विनिर्मित कंपनी का यह पहला नया उत्पाद है। पिछला नया उत्पाद 2010 में प्रस्तुत आईपैड टैबलेट था। एप्पल भारत में घडी की बिक्री 100 प्रमुख दुकानों के जरिए कर रही है।