businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सस्ते कीमत वाले स्मार्टफोनों की मांग बढी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Android Dominated 2013 Tablet Sales :Gartner नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के व्यवहार में बदलाव के चलते हैंडसेट व टैबलेट जैसे उपकरणों के वैश्विक बाजार में परिवर्तन दिख रहा है। अनुसंधान कंपनी गार्टनर ने कहा है कि परिपक्व बाजारों में मध्यम दाम के हैंडसेट की मांग ज्यादा है, जबकि उभरते बाजारों में कम कीमत वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन ज्यादा बिकते हैं।

गार्टनर ने कहा कि उपभोक्ताओं का रूख कम कीमत वाले अधिक बेसिक उपकरण की ओर हो रहा है। उपकरण बाजार (पीसी, अल्ट्रामोबाइल, मोबाइल फोन व टैबलेट) के 2014 में फिर वृद्धि की ओर लौटने का अनुमान है। गार्टनर ने कहा कि इन उपकरणों पर वैश्विक स्तर पर खर्च 2013 की तुलना में 4.4 प्रतिशत बढकर 689 अरब डॉलर हो जाएगा।

गार्टनर के अनुमान के अनुसार वैश्विक स्तर पर उपकरणों की बिक्री 2014 में 2.5 अरब इकाई हो जाएगी, जो 2013 की तुलना में 6.9 प्रतिशत अधिक है।