businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी को 1,200 एकड जमीन आवंटित

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Andhra Pradesh govt allots 1,200 acres land to NTPC for project in Vizagहैदराबाद। आंध्र प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी को विशाखापट्टनम में लीज आधार पर 1,200 एकड जमीन आवंटित की है। एनटीपीसी इस भूमि पर 4,000 मेगावाट की बिजली परियोजना लगाएगी जिस पर 20,000 करोड रूपए की लागत आएगी। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एनटीपीसी ने इस परियोजना को मार्च, 2019 तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है। यह आंध्र प्रदेश में किसी एक गंतव्य पर सबसे बडी बिजली परियोजना होगी। एनटीपीसी ने आंध्र प्रदेश सरकार से विशाखापट्टनम में 5 गुणा 800 मेगावाट (4,000 मेगावाट) की विशाल बिजली परियोजना के लिए जमीन आवंटित करने का आग्रह किया था। आदेश में कहा गया है कि इस मामले की बारीकी से समीक्षा के बाद सरकार ने आंध्र प्रदेश औद्योगिक संरचना निगम (एपीआईआईसी) को कंपनी को एपीसेज में 1,200 एकड जमीन का आवंटन व उसे सौंपने का निर्देश दिया। विशाखापट्टनम जिले के अच्युतापुरम मंडल के पुदिमदाका गांव में कंपनी को यह जमीन 33 साल के पट्टे पर दी गई है।