businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

200 अरब डॉलर हो जाएगा भारत-आसियान व्यापार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Amount of indian asian trade goes upto dollar 200 billionनई दिल्ली। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने कहा कि भारत-आसियान व्यापार का वर्तमान स्तर इसकी संभावनाओं से बहुत कम है। उन्होंने कहा कि व्यापक क्षेत्रीय आर्थिक भागीदारी (आरसेप)समझौते से भारत आसियान व्यापार को 2022 तक 200 अरब डॉलर करने में मदद मिलेगी। इस समझौते के इस साल पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, वस्तुओं के मुक्त व्यापार संबंधी समझौते से हमें मदद मिली है लेकिन अब हमने व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है। असियान के अभी सिर्फ तीन देशों ने ही इसे अनुमोदित किया है। हम बाकी देशों के अनुमोदन का इंतजार कर रहे हैं।

हमारा मानना है कि यह (आरसेप) अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। वाधवा ने कहा, हम 2022 तक आसियान-भारत व्यापार को बढाकर 200 अरब डॉलर करना चाहते हैं और इसमें आरसेप का योगदान होगा जिस पर अभी काम चल रहा है। वस्तु के संबंध में आसियान-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के कार्यान्वयन पर 2009 में हस्ताक्षर हुआ था। समझौते से द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय बढोतरी हुई। वित्त वर्ष 2013-14 में 74 अरब डॉलर से अधिक हो गया जो 2009-10 में 44 अरब डॉलर से कम था।