businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा-स्नैपडील की शेयर खरीद वार्ता मूल्य को लेकर बिखरी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Alibaba Snapdeal talks fall apart on valuationनई दिल्ली। चीन की प्रमुख कंपनी अलीबाबा द्वारा भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर दोनों के बीच बातचीत संभवत: टूट गई है। बताया जा रहा है कि घरेलू ऑनलाईन रिटेल कंपनी स्नैपडील उम्मीद से ज्यादा कीमत चाह रही थी। सूत्रों ने बताया कि अनुमानित तौर पर करीब 50-70 करोड डॉलर का यह सौदा इसलिए अटका कि स्नैपडील ऊंची कीमत चाह रही थी जो उसके बारे में अलीबाबा के मूल्यांकन से कम था। दोनों कंपनियों ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार किया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि अलीबाबा शेयरों के हिसाब से इस कंपनी की हैसियत चार से पांच अरब डॉलर के बीच मान रही थी जबकि स्नैपडील को लगता है कि उसकी हैसियत 6-7 अरब डॉलर की है। यदि स्नैपडील का सौदा हो जाता तो जैक मा के नेतृत्व वाली अलीबाबा की भारतीय बाजार में स्थिति मजबूत होती।