businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर एशिया इंडिया को 26 करोड रूपए का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 AirAsia India starts with a Rs 26 crore lossनई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया को परिचालन के पहले महीने में 26 करोड रूपए का घाटा हुआ है। कंपनी ने क्वालालंपुर स्टाक एक्सचेंज को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि भारत में दो विमानों के साथ शुरू की गई सेवा से उसे 26 करोड रूपए का घाटा हुआ है।

विमानन क्षेत्र में शुरू हुए किराया युद्ध में त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्पाइजेट ने 1888 रूपए पर हवाई यात्रा कराने की पेशकश की वहीं एयर एशिया इंडिया ने टिकट की बुकिंग 600 रूपए में शुरू कर दी। इसके तहत बेंगलूर से चेन्नई एवं कोच्चि के लिए यात्रियों को टिकट 600 रूपए तथा बेंगलूर से गोवा के लिए 900 रूपए में उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि इस वर्ष 26 से 24 अक्टूबर 2015 के बीच यात्रा करने के लिए 31 तक टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है। हालांकि बेंगलूर से चंडीगढ और जयपुर के लिए किराया 1900 रूपए रखा गया है। कंपनी पांच सितंबर से बेंगलूर, जयपुर और चंडीगढ के लिए उडान सेवा शुरू करेगी। वह अपने बेडे में एक और विमान शामिल करेगी, जिससे इस रूट पर नियमित सेवा शुरू की जा सकेगी।