businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर एशिया मात्र 600 रूपये में कराएगी हवाई सफर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Air Asia will air travel in just Rs 600नई दिल्ली। अब हवाई यात्रा की चाह रखनेवाले लोग मात्र 600 रूपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे। भारत में कदम रखने वाली नई विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने हवाई यात्रा किराए में स्पर्धा को और तेज कर दिया है। बजट करियर ने अपनी अग्रिम टिकटों की बुकिंग 600 रूपए से शुरू कर दी है। कंपनी की इस पेशकश के तहत आप 26 अक्टूबर 2014 से 24 अक्टूबर 2015 के बीच हवाई यात्रा कर सकते हैं और इस यात्रा का लाभ उठाने के लिए टिकटों की बुकिंग 31 अगस्त 2014 तक की जा सकती है। कंपनी ने बेंगलुरू से चेन्नई और कोच्चि के लिए हवाई किराए की कीमत 600 रूपए से शुरू की है। जबकि, बेंगलुरू से गोवा के लिए टिकट 900 रूपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, बेंगलुरू से चंडीगढ एवं जयपुर के लिए टिकटों की कीमत की शुरूआत 1900 रूपए से होगी। मलेशियाई एयरलाइंस एयर एशिया की घरेलू इकाई एयर एशिया इंडिया ने भारतीय विमानन क्षेत्र में उतरते समय कहा था कि उसके टिकटों की कीमत अन्य विमानन कंपनियों के हवाई टिकटों से 35 प्रतिशत कम होगी। एयर एशिया इंडिया अभी बेंगलुरू से चेन्नई, कोच्चि एवं गोवा के लिए उडान भर रही है। ये विमानन कंपनी जल्द ही देश के अन्य मागोंü पर भी अपनी सेवाएं शुरू करने वाली है।