businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनलाइन बैंकिंग वायरस मामले मे भारत तीसरे स्थान पर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 After US and Japan, India most affected by online banking malwareनई दिल्ली। इंटरनेट के इस्तेमाल ने भारत में बैंकिंग सेवाओं में भले ही सुधार किया हो, लेकिन इससे साइबर अपराध से जुडी गतिविधियां भी बढी है और इस मामले में भारत विश्व में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

साइबर सिक्युरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च, 2014 के दौरान जैसे जैसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क किया गया, साइबर अपराधियों ने भी गिरफ्तारी से बचने के लिए नए नए हथकंडे अपनाए।

 रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन बैंकिंग वायरस के मामले में भारत तीन सबसे अधिक प्रभावित देशों में शुमार रहा। अमेरिका पहले पायदान पर, जबकि जापान दूसरे पायदान पर रहा।