businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक पर विज्ञापन अब हुआ महंगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Advertising on Facebook expensive nowवाशिंगटन। फेसबुक पर विज्ञापन डालना अब महंगा हो गया है, क्योंकि फेसबुक ने विज्ञापनों की संख्या घटा दी है। यह जानकारी मीडिया रपटों से मिली। फेसबुक के मुख्य वित्तीय अधिकारी डेव वेनर ने कहा, प्रति विज्ञापन औसत मूल्य 2014 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 123 फीसदी महंगा हो चुका है। फेसबुक इस दौरान 25 फीसदी कम विज्ञापन प्रकाशित कर रहा है, फिर भी विज्ञापन से होने वाली आय 67 फीसदी बढ चुकी है। वेनर ने कहा, विज्ञापन का मूल्य उससे पैदा होने वाले प्रभाव के मुताबिक वाजिब है। हम लगातार उन विज्ञापनों को पहले से बेहतर, अधिक प्रासंगिक और फेसबुक के विशेष उपयोगकर्ताओं को लक्षित कर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल अप्रैल में फेसबुक के पृष्ठों की डिजाइन बदली है और नई डिजाइन में विज्ञापन के लिए कम जगह है। कंपनी ने कहा, अब लोगों को कम विज्ञापन दिखेगा, इसलिए कुछ विज्ञापन दाताओं को नीलामी में अधिक मूल्य लगाना पड सकता है।