businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सबसे बडी बिजली कंपनी अदानी पॉवर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Adani Power becomes India largest private power producerअहमदाबाद। बिजली उत्पादन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अदानी पॉवर लिमिटेड (एपीएल) टाटा पॉवर को पछाडते हुए देश में निजी क्षेत्र की सबसे बडी बिजली उत्पादक कंपनी बन गई है। कंपनी के प्रवक्ता देवेन्द्र अमीन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के तिरोदा में उनके संयंत्र की 660 मेगावाट वाली चौथी इकाई के कल चालू होने के साथ ही कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढकर 8,620 मेगावाट हो गई है, जो टाटा पॉवर के 8500 मेगावाट से अधिक है। तीसरे नंबर पर अनिल अंबानी की रिलायंस पॉवर है। अमीन ने बताया कि उनकी कंपनी ताप विद्युत उत्पादन मामले में तो लंबे समय से अव्वल है, क्योंकि इसके महाराष्ट्र के तिरोदा, गुजरात के मुंद्रा और राजस्थान के कवाई स्थित तीनों ही संयंत्र इसी प्रकार के हैं। उनका मुंद्रा में ही 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा आधारित एक संयंत्र भी है। कंपनी ने वर्ष 2020 तक 20,000 मेगावाट की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसने पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 660 मेगावाट की चार इकाई चालू कर कुल 2640 मेगावाट क्षमता विस्तार किया गया जो इस वर्ष देश के कुल उत्पादन क्षमता विस्तार (17,000 मेगावाट) का 15 प्रतिशत है।