businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑटो शेयरों में गिरावट से 96 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11200 के नीचे

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 96 points broken sensex below nifty 11200 point 396223मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों में कमजोर कारोबारी रुझान रहने के कारण बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 96 अंक से ज्यादा फिसल कर 37,686.37 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 95 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 11,200 के नीचे बंद हुआ।

ऑटो कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव रहने से घरेलू निवेशकों में सुस्ती का रुझान रहा। विदेशी बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से दलाल स्ट्रीट पर मंदी का माहौल बना रहा।

बीएसई के ऑटो और धातु सेक्टरों के सूचकांकों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में तकरीबन 160 अंकों की तेजी के साथ 38,043.22 पर खुला, लेकिन कारोबार के आखिर में 96.42 अंकों यानी 0.52 फीसदी फिसल कर 37,686.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,519.16 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,882.79 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयरों में तेजी रही, जबकि 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (6.52 फीसदी), वीईडीएल (5.09 फीसदी), बजाज ऑटो (4.99 फीसदी), मारुति (4.26 फीसदी) और टाटा स्टील (2.65 फीसदी) शामिल रहे।
 
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.32 फीसदी), एचसीएलटेक (1.40 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.16 फीसदी), टीसीएस (0.98 फीसदी) और इंफोसिस (0.54 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह मजबूती के साथ 11,307.50 पर खुला और 11,310.95 तक उछला। लेकिन बाजार में मंदी का रुझान बनने के कारण निफ्टी में भी गिरावट आ गई और यह फिसलकर 11,152.40 पर आ गया। सत्र के आखिर में निफ्टी 95.10 अंकों यानी 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 11,189.20 पर बंद हुआ। पिछले सत्र में निफ्टी 11,284.30 पर बंद हुआ था।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 93.29 अंकों यानी 0.67 फीसदी गिरावट के साथ 13,762.90 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 134.64 अंक यानी 1.03 फीसदी लुढक़ कर 12,952.70 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (3.55 फीसदी), धातु (3.01 फीसदी), दूरसंचार (2.85 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.80 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (1.85 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, आईटी (0.61 फीसदी) बैंक इंडेक्स (0.25 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई पर कुल 2,804 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 851 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,802 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 151 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
(आईएएनएस)

[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]