businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल में चीन से निर्यात में 8.2 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 82 percent increase in exports from china in april 440478बीजिंग । कोविड-19 महामारी विश्व में फैल रही है, जिससे चीन के बहुत से विदेशी व्यापार उद्यमों को गंभीर चुनौती मिली है। लेकिन चीनी कस्टम्स द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में चीन की निर्यात में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

विदेशी व्यापार उद्यमों ने ई-वाणिज्य मंच से ऑनलाइन बिक्री चैनल का विस्तार किया। बिक्री की स्थिति स्पष्ट रूप से बेहतर हुई है। हाल ही में चिंगतोंग, थाओबाओ टी मॉल, पिनतोतो आदि मंचों पर निर्यातित मालों की घरेलू बिक्री के विशेष क्षेत्र की स्थापना की गयी। एक लाख से ज्यादा विदेशी व्यापार उद्यमों ने इसमें भाग लिया है।

विदेशी व्यापार के क्षेत्र में सीमा-पार ई-वाणिज्य मंच की भूमिका को बढ़ावा देने के लिये 6 मई को चीनी राज्य परिषद ने विज्ञप्ति जारी करके हपेई प्रांत के श्योंगआन नये क्षेत्र समेत 46 शहरों व क्षेत्रों में सीमा-पार ई-वाणिज्य व्यापक परीक्षण क्षेत्र की स्थापना करने की अनुमति दी। अभी तक 105 ऐसे व्यापक परीक्षण क्षेत्रों को अनुमति मिली है। ज्यादा से ज्यादा उद्यमों को कराधान में उदार नीति मिलेगी। (आईएएनएस)

[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]