businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

80:20 नियम हटने से आभूषण शेयर उछले

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 80:20 rule Jewellery stock bounces removalमुंबई। सोने के आयात पर 80:20 का नियम हटाए जाने के बाद सोमवार को दोपहर तक के कारोबार में आभूषण कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि स्वर्ण आयात पर से 80:20 का नियम समाप्त कर दिया गया है। इसके तहत देश में आयात किए जाने वाले सोने की प्रत्येक खेप का 20 फीसदी हिस्सा तैयार माल के तौर पर निर्यात किया जाना जरूरी था।

इस नियम के हटाए जाने से देश में सोने का आयात बढ़ेगा, सोने की कीमत घटेगी और आभूषण उद्योग में तेजी आएगी। दोपहर तक के कारोबार में प्रमुख आभूषण कंपनियों गीतांजलि जेम्स, श्री गणेश ज्वैलरी हाउस (इंडिया) लिमिटेड, त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी, तारा ज्वेल्स और पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

दोपहर करीब 12.55 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में श्री गणेश ज्वैलरी के शेयर 20 फीसदी तेजी के साथ 27.90 रूपये की सर्किट सीमा पर लगे हुए हैं। गीतांजलि जेम्स के शेयर भी 19.9 फीसदी तेजी के साथ 60.10 रूपये की ऊपरी सर्किट पर लगे हुए हैं। इसी दौरान त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी 15.12 फीसदी तेजी के साथ 172.85 रूपये पर, तारा ज्वेल्स 9.01 फीसदी तेजी के साथ 98.00 रूपये पर और पीसी ज्वैलर्स 6.77 फीसदी तेजी के साथ 257.70 रूपये पर कारोबार करते देखे गए।