businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवंबर में 8 प्रमुख उद्योगों में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 8 major industries fall in november 421998नई दिल्ली। भारत के आठ प्रमुख उद्योगों में नवंबर में लगातार चौथे महीने गिरावट देखी गई है, क्योंकि उत्पादन में 1.5 फीसदी की कमी आई है। नवंबर में हालांकि संकुचन की दर अक्टूबर में दर्ज 5.8 फीसदी की तेज गिरावट की तुलना में धीमी रही है।

साल दर साल के आधार पर देखें तो नवंबर 2018 में विकास दर 3.3 फीसदी रही।

इन आठ मुख्य उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।

आठ कोर इंडस्ट्रीज के सूचकांक के अनुसार, रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरकों और सीमेंट को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में नवंबर में अनुबंध किया गया।
(आईएएनएस)

[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]