businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 75 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल 66 के पार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 75 liters of petrol in delhi diesel crosses 66 417659नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर बिकने लगा है। पेट्रोल का दाम करीब एक साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है। इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को दिल्ली पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75 रुपये, 77.67 रुपये, 80.65 रुपये और 77.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दो दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे जबकि कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है। वहीं, डीजल लगातार तीन दिनों में दिल्ली और कोलकाता में 26 पैसे, मुंबई में 27 पैसे जबकि चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सप्ताह आई तेजी के बाद फिर नरमी का रुख बना हुआ है।

इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 64.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयाक मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 58.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]