businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

5जी नेटवर्क अवसंरचना का राजस्व 2020 तक 4.2 अरब डॉलर होगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 5g network infrastructure revenue to hit 42 bn dollar in 2020 400056लंदन। साल 2020 तक वैश्विक 5जी वायरलेस नेटवर्क अवसंरचना का राजस्व 89 फीसदी बढक़र 4.2 अरब डॉलर होगा, जो साल 2019 में 2.2 अरब डॉलर है। गार्टनर इंक की गुरुवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

गार्टनर ने अनुमान जताया है कि 5जी एनआर नेटवर्क अवसंरचना में निवेश संचार सेवा प्रदाताओं (सीएसपीज) के 2019 में कुल वायरलेस अवसंरचना में किए गए निवेश का 6 फीसदी होगा, और यह आंकड़ा 2020 तक बढक़र 12 फीसदी हो जाएगा।

गार्टनर के एक वरिष्ठ शोध निदेशक सिलवेन फेब्रे ने एक बयान में कहा, ‘‘2019 और 2020 में वायरलेस नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्व करीब दोगुना बढ़ जाएगा। 2019 में 5जी की तैनाती के लिए सीएसपीज नॉन-स्टैन-अलोन प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रहे हैं। इससे उन्हें और अधिक तेजी से 5जी सेवाएं शुरू करने में मदद मिलेगी, और 5जी न्यू रेडियो (एनआर) इक्विपमेंट को वर्तमान के 4जी कोर नेटवर्क अवसंरचना के साथ ही चालू किया जा सकता है।’’

दुनिया के कई प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं 2019 और 2020 में चालू हो जाएगी। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और स्विटजरलैंड, फिनलैंड और यूके समेत कुछ यूरोपीय देशों में तो यह सेवा शुरू भी हो चुकी है।

(आईएएनएस)

[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]