businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मिंत्रा फेस्टिव सेल में छोटे शहरों, कस्बों की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 56 percent of myntra festive sales from small cities towns 407539बेंगलुरू। इंडिया और भारत के बीच डिजिटल खाई को पाटते हुए फैशन ई-टेलर मिंत्रा ने शनिवार को 29 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक अपनी 'बिग फैशन डेज' बिक्री के दौरान छोटे शहरों और कस्बों से 56 प्रतिशत ऑनलाइन वार्षिक वृद्धि दर्ज की। शहर स्थित कंपनी ने कहा, "छह दिन के फेस्टिव सेल के दौरान ऑवर ऑल ग्रोथ 60 प्रतशित रही, जिसमें 56 प्रतिशत सेल देश भर के छोटे शहरों (टियर-2) और टाउन (टियर-3) से हुई।"

मिंत्रा ने कहा, "नोएडा, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गाजियाबाद, गुवाहाटी और पटना ने टियर-2 और टियर-3 शहरों से निकलने वाली उच्च मूल्य बिक्री में प्रमुख योगदान दिया।"

हालांकि, मौद्रिक आधार पर बिक्री मूल्य का खुलासा कंपनी द्वारा नहीं किया गया। केवल प्रतिशत वृद्धि, 60 प्रतिशत पर कंपनी ने प्रकाश डाला।

मिंत्रा घरेलू स्तर पर विकसित ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट की फैशन-केंद्रित सहायक कंपनी है और फ्लिपकार्ट अब वैश्विक खुदरा कंपनी वॉलमार्ट की भारतीय शाखा बन चुकी है।

अमेजन के दो पूर्व कर्मचारियों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। (आईएएनएस)

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]