businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

4 जीबी क्षमता वाला वीवो वाई83 भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 4gb ram vivo y83 launched in india for rs 14990 317902नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने 6.22 इंच स्क्रीन वाला नया मॉडल वाई83 भारतीय बाजार में उतारा है। भारतीय बाजार में इस मोबाइल की कीमत 14,990 रुपये है।

मोबाइल निर्माता ने कहा कि ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध मोबाइल की ऑफलाइन बिक्री शुक्रवार को शुरू हो गई और यह मोबाइल फ्लिपकार्ट, एमेजन और वीवो के निजी ऑनलाइन शॉपिंग चैनल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।

वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी जेरोम चेन ने कहा, ‘‘हम वीवो की वाई शृंखला के आधुनिक क्षमताओं से लैस मोबाइल फोन वाई83 को आपके समक्ष लाते हुए खुश हैं। उचित कीमत पर उपलब्ध यह फोन शानदार प्रदर्शन करता है तथा इसमें नई क्षमताओं से लैस कैमरा है।’’

वीवो वाई83 में 13 मेगा पिक्सेल हाई डेफीनेशन सामान्य कैमरा है जिसमें पीडीएएफ तकनीक का उपयोग किया गया है था 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

स्मार्टफोन में ‘मीडियाटेक हेलिओ पी22’ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम क्षमता वाले इस फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वीवो ने कहा कि इसमें एक विशेष ‘स्प्लिट’ फीचर है। इसके तहत तीन उंगलियों को स्क्रीन पर नीचे की तरफ चलाने पर फोन की स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जाती है।

(आईएएनएस)

[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]


[@ छोटी उम्र में शुरू करना है बिजनेस...तो ध्यान रखें!]


[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]