businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब तक 4 करोड़ जियोफोन की बिक्री : रपट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 40 million jio phones sold so far  report 309539नई दिल्ली। रिलायंस जियो की बढ़त में जियोफोन के सार्थक योगदान को रेखांकित करते हुए हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि अब तक कुल चार करोड़ जियोफोन की बिक्री हो चुकी है। भारतीय दूरसंचार क्षेत्र पर क्रेडिट सूइस द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि हाल की मीडिया रपटों से पता चलता है कि साल 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में जियोफोन की फीचर फोन खंड में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही।

सर्वेक्षण में कहा गया है, समीक्षाधीन तिमाही में जियोफोन की बिक्री करीब 2.1 करोड़ रही, इस हिसाब से हर माह 70 लाख जियोफोन की बिक्री हुई। सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस समय यह कहना मुश्किल है कि क्या जियो अन्य की हिस्सेदारी पर कब्जा कर रहा है या ग्राहक अपने दूसरे फोन के रूप में जियोफोन की खरीद कर रहे हैं। रपट में कहा गया है, नतीजों से यह पता चलता है कि जियो अब शुरुआती खरीद की अवधि को पार कर चुका है और लोगों ने इसे अच्छी तरह स्वीकार किया है।

बहुत जल्द यह दूसरी कंपनियों के ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगी और अन्य फीचर फोन की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाएगी। रपट में कहा गया कि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस खंड में जियो किस प्रकार के डेटा खपत का अनुभव करती है। रपट में कहा गया है कि जियो ने स्मार्टफोन खंड में लगातार प्रति फोन 10 जीबी प्रति माह से अधिक का डेटा खपत दर्ज किया है। सर्वेक्षण में कहा गया, हमें आश्चर्य होगा, अगर फीचर फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन यूजर्स जितना ही डेटा की खपत करेंगे।

[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]


[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]


[@ इस स्टार किड को देखते ही भूल जाएंगे सारा, जाह्नवी और सुहाना खान को]