businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी ने किया 3000 करो़ड रूपये का ऋण समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 3,000 crore loan agreement by NTPCनई दिल्ली| सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने पूंजीगत खर्च वहन करने के लिए बैंकों के साथ कुल 3,000 करोड़ रुपये दो ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि उसने एचडीएफसी बैंक के साथ 2,000 करोड़ रुपये के और सिंडिकेट बैंक के साथ 1,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते किए हैं।

समझौते के मुताबिक इस ऋण को कंपनी 15 साल में पूरी तरह चुका देगी।

कंपनी को मौजूदा कारोबारी साल में 22,400 करोड़ रुपये खर्च करने की उम्मीद है। पूंजीगत वस्तुओं पर कंपनी ने गत वर्ष 21,705 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

कंपनी अभी 43,128 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है और 2032 तक 1,28,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता हासिल करना चाहती है।