businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2जी मामला : एस्सार, लूप प्रमोटरों के लिए 645 सवाल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 2G case: Essar, Loop promoters to question 645नई दिल्ली| 2जी मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने यहां मामले के आरोपियों में शामिल एस्सार समूह और लूप टेलीकॉम के प्रमोटरों को बुधवार को 645 सवालों की प्रश्नावली सौंपी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने आरोपियों के बयानों की रिकार्डिग के लिए पांच मई का दिन निश्चित किया और 308 पृष्ठों में फैले 645 सवालों की सूची आरोपियों के वकील को सौंपी।

इससे पहले अदालत ने सवालों की सूची सौंपने के लिए 16 अप्रैल का दिन निश्चित किया था।

2जी मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल तीसरे आरोप पत्र में आरोप लगाया गया है कि लूप टेलीकॉम को आवंटित स्पेक्ट्रम और लाइसेंस के असली निवेशक और लाभार्थी एस्सार समूह है और 2008 में 2जी लाइसेंस और स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए एस्सार ने लूप को क्षद्म कंपनी के रूप में इस्तेमाल किया था।

आरोपियों ने हालांकि इससे इंकार किया है।

25 मार्च को अदालत ने 2जी घोटाले से संबंधित विभिन्न मामलों में 824 पृष्ठों में फैले 1,700 सवाल आरोपियों को सौंपे थे, जिनमें प्रमुख आरोपियों में हैं पूर्व संचार मंत्री ए. राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी।